पेट्रोल की बढ़ रही कीमतें और टू व्हीलर की चकाचौंध को देखते हुए। ई-स्कूटर का बाजार अब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लेकिन ई-स्कूटर की सबसे बड़ी दिक्कत थी। उसका पिकअप जिसे लेकर युवाओं ने थोड़ी दूरी बना रखी थी। लेकिन अब जल्द ही बाजार में एक ऐसा स्कूटर आने वाला है जो पिकअप और तेजी की सारी हदें तोड़ देगा। ये ई-स्कूटर 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में एक साथ लॉन्च होगा। इस ई स्कूटर की खासियत उसकी पावरफुल बैटरी है जो एक बार चार्ज होने पर दूर तक जाएगा।
कैसा होगा स्कूटर ?
स्टार्टअप कंपनी प्योर ईवी (PURE EV) ने अगले महीने हाई स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ईट्रांस नियो पेश करने की घोषणा की है. आईआईटी-हैदराबाद के सेहयोग से काम कर रही कंपनी ने कहा है कि नए मॉडल में तेज पिकअप की सुविधा होगी। इसके मॉडल में पेटेंट वाली बैटरी और कंपनी के अंदर ही विकसित बैटरी ताप प्रबंधन प्रणाली यानी बीटीएमएस लगाई गई है। प्योर ईवी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित वडेरा ने कहा कि नए मॉडल में बेहतर एरोडायनैमिक्स का फीचर है, जिससे पावरट्रेन की दक्षता सुधरेगी. साथ ही यह वाहन अधिक तेजी से रफ्तार पकड़ सकेगा और लंबी यात्रा कर सकेगा।ईट्रांस नियो पांच सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है।
देखें वीडियो-
इसमें 2,500 डब्ल्यूएच की पेटेंट वाली बैटरी लगी है। एक बार चार्ज करने पर यह ई-स्कूटर 120 किलोमीटर चलेगा। प्योर ईवी की उत्पादन क्षमता 2000 यूनिट प्रति माह की है और इसकी बैटरी उत्पादन क्षमता 10 मेगावॉट प्रति माह है। कंपनी के पास 20 राज्यों में 100 स्थानों पर डीलर है और हाल ही में इसने अपने उत्पादों को नेपाल में भी लॉन्च किया है। इस ई-स्कूटर की शोरूम कीमत 75,999 रुपये होगी ।