भाटापारा। दीपावली का त्यौहार शनिवार को नगर सहित पूरे ग्रामीण अंचल में उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया, परंतु इस बार कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव त्यौहार पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। लोगों ने त्यौहार तो उमंग व उत्साह के साथ मनाया किंतु जो मिलने मिलाने की परंपरा रही है। उससे लोग बचते नजर आए त्यौहार पर बाजार भी पूर्व वर्ष की तरह नहीं था। व्यापार व्यवसाय पर भी कोरोनावायरस की मार स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी। व्यापार व्यवसाय पर भी काफी असर रहा पर जितना संभव हो सका उतना लोगों ने खरीदारी की ।
लोगों ने अपने घरों में रोशनी की। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मूंदड़ा हाउस मंडी रोड में रंगोली उत्सव का आयोजन किया गया 4 दिन के इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर रंगोली का आनंद उठाएं इस दौरान श्याम रतन मूंदड़ा ने बताया कि विगत 22 ,23 वर्षों से उनके द्वारा रंगोली उत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी करो ना कॉल को देखते हुए रंगोली उत्सव का आयोजन तो किया गया है। परंतु इस स्थान को काफी बड़ा कर दिया गया है और यहां पर लोगों को अनिवार्य मास्क लगाने के लिए कहां जा रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है। इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखी गई है। काफी बड़ी संख्या में लोग रंगोली देखने पहुंच रहे हैं। इस बार रंगोली में विशेष आकर्षण के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि बनाई गई थी जो लोगों को काफी पसंद आई।