रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) (जे) की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में डाॅ. रेणु जोगी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। बैठक समाप्त होने के बाद जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 रेणु जोगी ने कहा कि वे पृथक पार्टी बनाने के लिए सहमत नहीं थीं, लेकिन उनकी पूर्व पार्टी के नेताओं की वजह से जेसीसीजे का गठन हुआ था।
डाॅ. रेणु जोगी ने बेबाकी से कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पार्टी हित में और प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर अंतिम समय तक काम करते रहे, लेकिन कांग्रेस के कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा था। बार-बार उपेक्षित होने की वजह से उन्होंने पृथक पार्टी गठन का निर्णय लिया, अब उनके सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी के सभी सदस्य मिलकर प्रयास करेंगे।
डाॅ रेणु ने कहा कि विधायक देवव्रत और प्रमोद शर्मा की जो भी नाराजगी है, उसे मिलकर निपटा लिया जाएगा। पार्टी में किसी तरह की कलह नहीं होगी, बल्कि प्रदेश हित की दिशा में लगातार काम करने के लिए एकजुटता का मिसाल पेश करेंगे।