दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने मुहर लगा दी है। प्रस्ताव के मुताबिक शादियों में 200 की जगह केवल 50 लोगों को अनुमति दिए जाने को लेकर उपराज्यपाल के समक्ष बात रखी गई थी, जिस पर विचार करने के बाद सहमति प्रदान कर दी गई है।
दरअसल, दिल्ली में कोरोना ने एक बारगी झटका दिया है। लगभग समाप्त होने की स्थिति पर पहुंच चुकी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है और हालात दिनों-दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर लाॅक डाउन की स्थिति बन गई है।
हालांकि इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार लाॅक डाउन नहीं चाहती है, लेकिन हालात पर नियंत्रण के लिए सख्ती जरूरी है। लिहाजा शादी समारोह में ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव उपराज्यपाल के समक्ष रखा गया था, जिस पर उनकी सहमति मिल गई है।
शादियों में 200 लोगों की जगह सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल की मंजूरी मिल गई है: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया https://t.co/OlNQ9sg40n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2020