बिलासपुर। कुलाधिपति व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने डा.शिवम अरुण कुमार पटनायक एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार सागर को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद का सदस्य मनोनित किया है। तीन वर्ष तक ये सदस्य रहेंगे। 24 सदस्यीय कार्यपरिषद में वर्तमान में अब कुल 22 सदस्य हो गए हैं। राज्यपाल की सहमति के बाद राजभवन के अवर सचिव ने आदेश जारी किया है।
डा. अरुण वर्तमान में बच्चों को मानवीय मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने के साथ राजधानी में एक निजी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं देवरीखुर्द सतबहनिया मंदिर के पास निवासी प्रमोद कुमार सागर विक्रय कर अधिवक्ता हैं।
24 सदस्यीय कार्यपरिषद में कुलपति, कुलसचिव के अलावा चार संकाध्यक्ष, दो आचार्य, चार संबद्ध कालेजों के प्राचार्य, शासन की ओर से सचिव वित्त विभाग के सचिव सहित राज्य शासन द्वारा नामित तीन सदस्य के अलावा विधानमंडल द्वारा मनोनित पांच विधायक अनिवार्य हैं।
कुलपति कार्यपरिषद का अध्यक्ष होता है। किसी भी नीतिगत निर्णय में सदस्यों की सहभागिता अनिवार्य है। विश्वविद्यालय की संपत्ति व निधि पर नियंत्रण व प्रबंधन करना होता है। वार्षिक लेखा अनुमोदन, कुलपति व कुलसचिव के व्यय का निर्धारण, सुविधा-संसाधनों की व्यवस्था, शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों में नियुक्ति को लेकर सेटअप व अनुशंसा, छात्रों के प्रवेश, सुविधा, समस्या एवं अनुशासन का परीक्षण व नियंत्रण करना। छात्रवृत्ति, पुरस्कार का इंतजाम, अध्यादेश, परिनियम, विनियम पर स्वीकृति देना आदि शामिल है।