बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने लुट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरों ने युवक के जेब में हाथ डाला और विरोध करने पर पिटाई कर दी, और पर्स लुट कर फरार हो गए। घटना में बीच बचाव करने आए युवक के साथी को भी चोट आई है। बदमाशों ने युवक के जेब से 17 सौ रुपार पार कर लिए पर्स में एटीएम और आधारकार्ड भी था।
जानकारी के मुताबिक, गोड़पारा सिंधी मोहल्ला निवासी कुर्बान अंसारी वेल्डिंग का काम करता है। वह शाम करीब 6.30 बजे अपने साथी राजा सोनी के साथ चांटीडीह शराब भट्ठी के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां दो युवक आए और कुर्बान की पैंट की जेब में हाथ डाल दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान बचाने आए साथी को भी बदमाशों ने पिटा है।