बीजापुर। जिले में सीआरपीएफ के जवानोँ ने सर्चिग के दौरान विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज गया है। आरोपी जंगल में जवानों को देख कर भागने लगा था। जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस बल के साथ ही CRPF 241वीं, 229A, 229F कंपनी के जवान संयुक्त रूप से गश्त पर निकले थे। इसी दौरान टेकमेटला ओड़सापारा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। इस पर जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए टेकमेटला ओड़सापारा निवासी मुचाकी मुडा के पास से एक थैला बरामद हुआ। तलाशी के दौरान थैले में से 15 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कैमरा फ्लैश, स्विच, स्प्लिंट्स 2 किग्रा, इन्जेक्शन निडिल-सिरिंज, पटाखे बड़े-छोटे 43 व एक नग लाल रंग का बैनर बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई।