एक तरफ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके परिजनों से लेकर मित्रों और फैन्स का बुरा हाल था, तो दूसरी तरफ एक सिविल इंजीनियर ने इस मातमी मौके का भरपूर फायदा अपनी कमाई के लिए उठाया। नजाकत को समझते हुए उसने यू-ट्यूब पर एफएफ न्यूज बना लिया, जिसमें वह सुशांत से जुड़ी हुई फर्जी खबरों को डालता गया। आरोप है कि उसने इन खबरों से बीते चार महीने में 15 लाख रुपए कमाए हैं। इस मामले में शिवसेना की लीगल सेल से जुड़े वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने केस दर्ज करवाया था।
आरोपी 25 साल का राशिद सिद्दीकी, बिहार का एक सिविल इंजीनियर है। मिश्रा की शिकायत पर सिद्दीकी के खिलाफ मानहानि, सार्वजनिक रूप से बदनाम करने और जानबूझकर अपमान के आरोप में केस दर्ज किया है। हालांकि, अदालत ने सिद्दीकी को अग्रिम जमानत दे दी है और उसे जांच में सहयोग करने को कहा है।
मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ सिद्दीकी की खबरों को लाखों लोगों ने देखा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि यू-ट्यूब पर सुशांत की मौत के बाद की खबर से इसने 6.5 लाख रुपए कमाए थे। इससे पहले मुंबई साइबर पुलिस ने दिल्ली के वकील विभोर आनंद को गिरफ्तार किया था। आनंद पर राजपूत की मौत से संबंधित फेक वीडियो पोस्ट करने और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को अपशब्द कहने का आरोप है। आनंद को भी इन वीडियो से हजारों सब्सक्राइबर मिले। सिद्दीकी के पास सुशांत की मौत से पहले दो लाख सब्सक्राइबर थे, जो अब बढ़कर 3.70 लाख हो गए हैं।