गरियाबंद। जिले के दर्रीपारा में आज दोपहर बीएसएफ के एक हेलीकाॅप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी है। जंगल और गांव के पास हुए इस आपात लैंडिंग को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, हालांकि इस मामले को लेकर किसी तरह का अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। वहीं पायलट का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें हेलीकाॅप्टर लैंड कराना पड़ा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक ओडिशा से रायपुर के लिए निकला यह हेलीकाॅप्टर गरियाबंद में उड़ान के दौरान अचानक जिले के दर्रीपारा में लैंड हुआ। ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी, उसके बाद हड़कंप मच गया। लोग हेलीकाॅप्टर की तरफ दौड़ लगाने लगे थे।