रायपुर। आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने श्रीमती गांधी के योगदानों को याद दिलाया। सीएम ने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण स्व. गांधी की देन थी, जिसे तोड़ने का काम एनडीए सरकार कर रही है।
सीएम बघेल ने कहा कि इंदिरा गांधी देश के लिए जीती रहीं और प्राणों की आहुति दी। पंडित नेहरू की पुत्री बालकाल मे ही आजादी की लड़ाई में टूट पड़ी थीं। उन्होंने सब कुछ न्योछावर कर दिया आनन्द भवन को भी कांग्रेस भवन बना दिया। इंदिरा ने 1930 में वानरसेना की स्थापना की जो सूचनाओं का आदान प्रदान किया करते थे। विपक्ष के लोग उनको गूँगी गुड़िया के नाम से दुष्प्रचारित कर रहे हैं। पीवी पर्स उन्होंने खत्म किया इंदिरा ने देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर किया, इसी का परिणाम है कि किसानो ने अनाज का उत्पादन किया।
सीएम बघेल ने कहा कि देश में इंदिरा और नेहरू ने जिन सार्वजनिक उपक्रमों को खड़ा किया, उन्हें एनडीए सरकार बेचने का प्रयास कर रही है। सीएम ने कहा कि देश के किसानों को उन्होंने इतना आत्मनिर्भर बना दिया है कि पूरे देश में अनाजों की भरमार है, जिसे रखने के लिए केंद्र सरकार के पास गोदाम नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार तीन साल भी देश में अकाल पड़ जाए, तो भी देश में खाद्यान्न की कमी नहीं होगी।