गरियाबंद – राज्य सरकार द्वारा प्रदेस के किसानो का धान ख़रीदी का कार्यक्रम कुछ दिनो में प्रारंभ होने वाला है जिसको ले कर प्रशासन शक्त है वही ज़िले के दो छोर में ओड़िसा और छत्तिशगढ की सीमाए है जहाँ से धान का अवेध परिवाहन छत्तिशगढ में किया जाता है जिसको ले कर पुलिस के मुखिया एस पी भोजराम पटेल व कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने देवभोग छेत्र से ओड़िसा आने जाने वाले मार्गों में सतत्त निगरानी व नाके लगाए जाने की संभवानाओ को देखते हुए दौरा किया ,
जिले के दोनो अधिकारी ने ओडिशा सीमावर्ती क्षैत्र खुटगाँव, बरही और झाखरपारा मे आवश्यक तैयारी का जायजा लिया! हालाकि कैटपदर खोखसरा सहित और सीमावर्ती क्षेत्रों का भी दौरा करना था पर समय अभाव के कारण वहाँ नही पहुँच सके!
कलेक्टर व एसपी देवभोग पहुँचते पहले खुटगाँव के सीमा का निरीक्षण किया तो वही झाखरपारा के धान उपार्जन केन्द्र के तैयारी को भी देखा वहाँ जब किसानो ने कलेक्टर को मक्के खरीदी का पंजीयन ना होना बताया तो वहाँ के समिति प्रबंधक को लताडा और पंजीयन करने के निर्देश दिए !
कलेक्टर ने एसडीएम आशीष अनुपम टोप्पो सहित उपस्थित ब्लाक स्तरीय अधिकारीयो को सीमा पर कल से बेरिकेट लगाने के भी निर्देश दिए! जिले के दोनो अधिकारीयों ने धान के बिचौलियों पर कडी कार्यवाही के संकेत दिए वही रकबे से अधिक धान पाये जाने पर उसे जप्त करने के भी निर्देश दिए हैं!
कलेक्टर ने झाखरपारा मे किसानो को आश्वास्त किया कि उनके समस्या निवारण के लिए कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे! वही धान जमाखोरो पर कार्यवाही करने कलेक्टर ने इशारो मे साफ कर दिया !और ब्लाक के हर सीमा पर सीसी टीवी से निगरानी होगी और सीसी टीवी अनुविभागीय अधिकारी के मोबाइल से कनेक्ट होगा !