दिपावली , मातर त्यौहार के रात की थी चोरी *
01 लाख रूपये नगद एवं सोने की आभूषण की हुई थी चोरी *
आरोपी के कब्जे से 50 हजार रू . एवं सोन की बाली बरामद *
घर में कारपेंटर का काम करने वाला ही निकला चोरी का आरोपी
गरियाबंद-पाण्डुका पुलिस एवं स्पेशल टीम की कार्यवाही 15-16 की रम्घानी रात प्रार्थी दिनांक घटना को दिपावली त्यौहार मनाने ग्राम पोंड़ से अपने गृह ग्राम सिवनी कला , कुरूद सहपरिवार गया था कि सुने मकान के दरवाजा में लगे ताला को तोड़ कर बेड रूम के आलमारी में रखे 01 लाख रूपये एवं सोने के बाली को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेजाने कि प्रार्थी रोशल लाल निर्मलकर ग्राम पोड़ कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बी 0 आर 0 पटेल के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर प्रकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशा दिया गया । दौरान विवेचना के अज्ञात आरोपी की पतातलाश हेतु मुखबिरो को सक्रिय किया गया । जिसमें आरोपी नीलकमल साहू पिता देवकुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सिन्हा पारा , थाना पाण्डुका , घटना रात्रि को गांव में घुमते हुए तथा प्रार्थी के घर में कारपेंटर का काम किया था जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ कर थाना लाकर कड़ाई से पुछताछ करने पर घटना कारित करना एवं चोरी के आधे रकम को त्यौहार मे खर्च करना आभूषण एवं बाकी रकम को घर में छुपा कर रखना बताया ,
मेमोरेण्डम कथन पर से आरोपी के निशानदेही पर घर में छुपा कर रखे नगद 50 हजार रूपये , एक जोड़ी सोने की बाली एवं घटना कारित करने में उपयोग किया उपकरण हथौड़ी , पेचकस , बिधना तथा घटना में प्रयुक्त प्लेटिना को विधिवत बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना पाण्डुक एवं स्पेशल टीम का सरहानीय योगदान रहा । गिरफ्तार आरोपी नीलकमल साहू पिता देवकुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सिन्हा पारा पाण्डुका , थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद