रायपुर। बीते महज चार दिनों की बात करें, तो कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार नए मरीजों के आने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, तो मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार देर रात तक 2148 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 14 लोगों को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया है।
प्रदेश में अब तक की स्थिति पर नजर डालें तो 2 लाख 17 हजार मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं, वहीं कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन मिलाकर प्रदेश में 19 हजार से ज्यादा अब भी एक्टिव हैं। एक्टिव मरीजों का गिरता ग्राफ बीते चार दिनों से लगातार चढ़ता ही जा रहा है, इसका सीधा तात्पर्य है कि प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
हालात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ से दूसरे महानगरों में जाकर रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों के पलायन का सिलसिला शुरू हो गया है। दिवाली के ठीक बाद पलायन आम बात है और होली के ठीक पहले ये घर वापसी कर जाते हैं। ताजा जानकारी जो सामने आ रही है, उसके मुताबिक पलायनवादियों ने इस बार नया तरीका अख्तियार किया है। वे ट्रेनों या बसों के जरिए नहीं, बल्कि बाइक से पलायन कर रहे हैं। इसके पीछे अंदेशा लाॅक डाउन का है।
देश और प्रदेश में जिस तरह के हालात कोरोना की वजह से दोबारा पैदा हो रहे हैं, उसे देखते हुए इन पलायनवादियों को आशंका है कि कहीं फिर से यदि लाॅक डाउन लगाया गया, तो कम से कम उन्हें घर लौटने के लिए बस या ट्रेन के जद्दोजहद नहीं करना पडे़गा और ना ही सरकारों का मुंह ताकना पड़ेगा।