रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागतेय बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब तक गैर भाजपा शासित प्रदेशों में सीबीआई का दुरूपयोग कर रही थी, इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विराम लग जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले के बाद अब केंद्र की एनडीए सरकार की मनमानी थम जाएगी।
नवनिर्वाचित विधायक डाॅ. केके धु्रव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें विधानसभा का सदस्य बनने पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने गैर भाजपा शासित प्रदेशों को बड़ी राहत देने का काम किया है। अब किसी भी मामले में सीबीआई जांच की आड लेकर केंद्र सरकार अपनी मनमानी नहीं कर पाएगी।
विदित है कि कल ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि सीबीआई को जांच से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी, तब जाकर कोई भी जांच संस्थित किया जा सकता है। जब तक राज्य की सरकारें अनुमति प्रदान नहीं करती हैं, सीबीआई को जांच का अधिकार नहीं है।