जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पीर की गली के स्नो बॉन्ड इलाके में नाबालिग समेत कुल 19 लोग फंस गए। उन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया है। गुरुवार की रात को पुलिस और सेना की टीम ने बचाव अभियान के दौरान चेन सिस्टम वाले वाहनों का उपयोग करके बचाया। सभी बचाए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। सेना और पुलिस ने उन्हें भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं।
वहीं, मुगल रोड अभी भी बंद है। गौरतलब है कि मौसम विभाग की पीर पंजाल के पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन की तरफ से 13 नवंबर दोपहर से ही जिले की तरफ से मुगलरोड को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।
इसके बाद 14 नवंबर सुबह तड़के मानसर मोड़ से पीर की गली तक और 15 नवंबर की दोपहर को छत्तापानी से पीर की गली तक मुगलरोड पर 4 से 8 इंच तक बर्फबारी हुई थी।