रायपुर। हाल के दिनों में ऑन लाइन ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद इन अपराधों पर नकेल नहीं लग पा रहा है। अब तक बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑन लाइन खरीदी सहित एटीएम क्रेक करने जैसे मामले सामने आते रहे हैं। अब इन शातिर ठगराजों ने केबीसी को हथियार बना लिया है। जालसाजी के इस नए तरीके में खुले तरीके से लूट की साजिश रची जा रही है, तो सावधान हो जाए, कहीं इनाम का लालच देकर कोई आपको भी अपना शिकार ना बना ले।
राजधानी में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केबीसी के नाम पर इनाम का लालच देकर ठगी का प्रयास हो रहा है। पुलिस के हाथ लगे इस वीडियो के बाद अब खुद राजधानी पुलिस भी सहम गई है। हालांकि पुलिस ने वीडियो को टेªक करना शुरू कर दिया है। इससे पहले ऑन लाइन ठगी के जितने भी मामले सामने आए हैं, उसमें से ज्यादातर मामले अब भी सुलझ नहीं पाए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ऑन लाइन ठगी के मामले में तीन चौथाई लोगों ने अपराध भी दर्ज नहीं कराया है।
वारदात के शिकार होने के बाद लोग पुलिस के पास इसलिए भी नहीं जाते, क्योंकि सायबर मामलों में अपराधी तक पहुंचने की गुंजाइश कम होती है, लिहाजा लोग बेवजह पुलिसिया झंझट से बचने की कोशिश में पल्ला झाड़ जाते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
पुलिस का मानना है कि लोग शिकायत करेंगे, तभी जांच शुरू की जा सकती है। भले ही अपराधियों तक पहुंचने में वक्त लगता है, लेकिन इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों तक पहुंचने का मतलब कड़ियों का मिलना होता है। इससे पुलिस को सहयोग मिल सकता है और ज्यादा से ज्यादा अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है।
https://youtu.be/nx3LKEP3piY