जांजगीर चांपा। एक पिता के द्वारा शराब के नशे में आकर लगातार प्रताड़ित किए जाने पर उसके बेटे के द्वारा स्वयं अपने पिता की मौत की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे इस मामले पर जिले के मूलमुला पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में नाबालिक 15 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल पूरा मामला मूलमुला थाना क्षेत्र के करूमहु गांव की है। जहां 40 वर्षीय उत्तरा केंवट अपने 15 साल के बेटे के साथ रहता था। एक माह पहले उसकी पत्नी की मौत हुई थी। उत्तरा केंवट शराब पीने का आदी था और अपने बेटे से नशे में अक्सर मारपीट करता था। इससे उसका नाबालिग बेटा पूरी तरह से त्रस्त था। कल 20 नवम्बर की रात उत्तरा केंवट ने शराब के नशे में उससे फिर मारपीट की, जिसके बाद बेटे ने तैश में आकर पत्थर से मारकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद आरोपी नाबालिग बेटे ने कमरे के भीतर बह रहे खून को भी पोंछा। बाद में मृतक उत्तरा के बड़े भाई, आंगन में पहुंचा तो देखा कि कमरे के अंदर से लाल पानी निकल रहा है और उसके बाद उसने कमरे में जाकर देखा, यहां खून से लथपथ लाश देखकर वह सन्न रह गया। इस दौरान 15 साल का लड़का भी मौके पर बैठा था।
मामले की सूचना मुलमुला पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदात की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, एसडीपीओ दिनेश्वरी नन्द मौके पर पहुंची। साथ ही, एफएसएल, फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची।
यहां जांच के बाद मृतक के नाबालिग बेटे से पूछताछ हुई तो उसने अपने पिता द्वारा नशे में मारपीट करने से परेशान रहने और उसके बाद पत्थर से मारकर हत्या करने की बात कही।
नाबालिक लड़के के द्वारा अपना अपराध स्वीकृत करने पर उसके विरुद्ध अपराध की धारा 302 पंजीबद्ध कर आरोपी नाबालिक लड़के को गिरफ्तार किया गया, तथा उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया।।