भारत में कई राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति फिर से बिगड़ने लगी है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का एक ऐसा भी गांव है जहां एक शख्स को छोड़कर सभी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उस शख्स का भी पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
दरअसल, लाहौल-स्पीति के इस गांव का नाम थोरंग है। इस गांव के एक शख्स को छोड़कर सभी 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस शख्स की पत्नी समेत परिवार के छह सदस्य भी संक्रमित हैं। इनका नाम भूषण ठाकुर (52) है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करते हैं लाहौल-स्पीति के सीएमओ डॉ. पलजोर ने कहा कि शायद भूषण का इम्युनिटी सिस्टम बेहद मजबूत है। क्योंकि गांव के सभी लोगों के पॉजिटिव आने के बावजूद भूषण का निगेटिव आना हैरान करने वाला है।