कोरोना की वजह से प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के पांच जिलों में सख्ती से कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल यह निर्देश अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया है।
बता दें कि राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में लगातार कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। हालात दिनों-दिन बदतर होते जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बैठक बुलाई थी और फिर लाॅक डाउन की बजाय नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया। इसी के ही साथ प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी जिले या शहर क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है ।