जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार की सुबह राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले सेवानिवृत आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार को निवास स्थान पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा है। इस मामले में एक दलाल को भी हिरासत में लिया गया है। रिटायर्ड आरएएस अफसर के जोधपुर स्थित निवास स्थान से अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली हैं, जिस पर जोधपुर के बोरानाडा थाने में अलग से प्रकरण दर्ज हुआ है। उसके जोधपुर स्थित निवास से लाखों रुपये की नगदी, जेवरात और शेयर बाजार तथा प्रॉपर्टी में निवेश के दस्तावेज भी जब्त किए गए है। जोधपुर एसीबी जोन डीआइजी विष्णु कांत के दिशा निर्देश में यह कार्रवाई हुई।
विष्णु कांत ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन विभाग (अपील) बीकानेर प्रेमाराम परमार सेवानिवृत्त आरएएस को पूर्व सैनिकों व विस्थापितों को आवंटित की वाली जमीनों में दलाल नजीर खान के माध्यम से पांच लाख रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए निरुद्ध किया गया है। वह 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट से एडिशनल कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुआ था। जोधपुर में बोरानाडा में एक मकान से काफी मात्रा में नगदी और शराब की बोतलें मिली हैं, जिसको लेकर भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।