कहते हैं जोड़ियां ऊपर आसमानों में बनती हैं। लेकिन ये भी सच है कि ये जोड़ियां धरती में टूटती हैं। कुछ साल पहले दो आईएएस जो कि अलग-अलग समाज के थे शादी करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन अब इनके बीच पहले जैसा कुछ नहीं रह गया। शायद यही वजह है कि दोनों ने अदालत में अलग होने की अर्जी लगाई है।
2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर के पारिवारिक न्यायालय क्रम एक में तलाक की अर्जी दायर की है। संयुक्त प्रार्थना पत्र पेश करने के बावजूद अभी इस आईएएस टॉपर जोड़ी को तलाक के लिए कम से कम छह माह का समय लग सकता है। उसके बाद ही तलाक की डिक्री जारी हो पाएगी।
दरअसल, पारिवारिक कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर होने पर विवाह विच्छेद के लिए छह माह का कूलिंग परियड तय है। इस दौरान दोनों के बीच यदि सहमति बन जाती है तो वे याचिका को वापस ले सकते है। लेकिन, यदि सहमति ना बने और दोनों याचिका वापस ना लें तो अदालत तलाक की अर्जी मंजूर करते हुए डिक्री जारी कर सकता है।
कश्मीर से आने वाले अतहर खान ने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी तो वहीं, टीना डाबी ने परीक्षा को टॉप किया था।