गांधीनगर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शनिवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक अहम चरण में पहुंच चुका है. ऐसे मौके पर कोई भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सरकार द्वारा किए गए साहसिक सुधारों से आने वाले वर्षों में तेज रिकवरी और प्रगति होगी.
मुकेश अंबानी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. इसके कारण प्रशासन को पाबंदियां लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उदाहरण के लिये, अहमदाबाद में प्रशासन ने रात का कर्फ्यू लागू किया है, जबकि दिल्ली जैसे शहरों में आवागमन पर कुछ पाबदियां लगाई गई हैं.
पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय (PDPU) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने संस्थान के 8वें दीक्षांत समारोह के मौके पर कहा, ‘भारत कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण चरण में पहुंच चुका है. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर हम कोई लापरवाही नहीं कर सकते हैं.’
लोगों और संस्कृति में लचीलापन रचा बसा – अंबानी
उन्होंने कहा कि भारत एक प्राचीन भूमि है, जिसने अतीत में कई विकट परिस्थितियों का सामना किया है और हर बार उससे बाहर निकलकर और मजबूत हुआ है, क्योंकि हमारे लोगों और संस्कृति में लचीलापन रचा बसा हुआ है.
अंबानी ने कहा कि कोरोना के बाद वह शानदार वृद्धि देख पा रहे हैं. उन्होंने स्नातक हो रहे छात्रों से कहा कि वे सारी चिंता छोड़कर आशा और विश्वास के साथ बाहर की दुनिया में प्रवेश करें. उन्होंने कहा, ‘विकास के अभूतपूर्व अवसर पैदा होंगे और अगले दो दशक में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा.’ अंबानी ने कहा कि वर्तमान में दुनिया के सामने चुनौती यह है कि क्या हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी ऊर्जा का उत्पादन कर सकते हैं.