चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक गौशाला में अचानक 80 गायों की मौत हो गई है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं दोपहर बाद मरने वाली गायों की संख्या बढ़कर 94 पर पहुंच गई है। इससे पहले गायों की मौत की सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी पहुंचे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सरदारशहर के तहसीलदार कुतेंद्र कंवर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इतनी सारी गायों की मौत विषाक्त चारा खाने से या किसी बीमारी से हुई है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सरदारशहर में बिल्यूबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला की है। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम के बाद से इस गोशाला में 94 गायों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं। पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गोशाला में शुक्रवार शाम को गायें अचानक बीमार होने लगी। रात में 80 गायों ने दम तोड़ दिया। कुछ और गायें भी बीमार हैं। हालांकि उनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ। चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।
#UPDATE | Number of deaths of cows has risen to 94 at the cow shelter in Bilyoobas village of Churu district. Samples of water & fodder at the shelter have been sent for a test. A random postmortem will be conducted to ascertain the cause of deaths: Sardarshahar SDM Reena Chhimpa https://t.co/drQaFH73Kn pic.twitter.com/oWWOeFaMK0
— ANI (@ANI) November 22, 2020