रायपुर। कबीर नगर इलाके में कुछ दिनों पहले चोरी हुए एक ट्रक को लेकर पुलिस ने एक ड्रायवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार्रवाई की है, जिसका जमकर विरोध हो रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक एबीवीपी और ट्रक चालकों ने कबीर नगर थाना घेर लिया है और हिरासत में लिए गए ड्रायवर की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
खबर यह है कि पुलिस ने उस ड्रायवर को तीन दिन पहले पूछताछ के बहाने हिरासत में लिया था, लेकिन तीन दिनों से रोज उसके साथ थाना में मारपीट हो रही है। जानकारी यह भी सामने आई है कि रात में शराब के नशे में पुलिस वाले उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी कर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
बहरहाल इस मामले को लेकर कबीर नगर थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस संबंध में राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सूचना नहीं दी गई थी, जिसे लेकर ट्रक चालकों का गुस्सा देखा जा रहा है।