रायपुर। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने यूनियन क्लब में नए बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही क्लब में ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सीरीज अंडर 14 गर्ल्स एंड ब्वॉयज के फायनल मुकाबले के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मंत्री अमरजीत भगत ने कार्यक्रम में महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी जब गोल्ड मेडल लाएंगे तब वे महासचिव का खुद स्वागत करेंगे। इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ी खिमरन तांडी को 25 हजार और अन्य तीन खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपए सहायता राशि देकर हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ करते हुए उम्मीद जताई की यूनियन क्लब के बैडमिंटन कोर्ट से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे।
विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा खिलाडियों को अच्छी जगह और ग्राउंड मिल रहा है. उन्होंने अपने समय की बात याद करते हुए बताया कि जब वे खेलते थे उनके सामने मैदान की समस्या रहती थी । यूनियन क्लब खिलाड़ियों के हितों में बेहतर कार्य कर रही है।अंत में इस मौके पर महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सत्रह करोड़ की लागत से बनाये जा रहे नए स्टेडियम के लिए अपने और सभी खिलाडियों की और से धन्यवाद दिया। और कहा कि मुझ जैसे खिलाड़ी को सम्मानित किया। होरा जी ने कहा कि वे ओलम्पिक संघ का महासचिव बने और सीएम खुद अध्यक्ष बने यह प्रदेश भर के खिलाड़ियों का सम्मान है। स्टेडियम अब प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सहायक सिद्ध होगा।