अहमदाबाद। कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। गूजरात सरकार ने मास्क नहीं लगाने वाले के खिलाफ करवाई कर करोड़ों वसूले है। जिसकी कमाई स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के सालभर की कमाई से ज्यादा है। गुजरात पुलिस ने 15 जून से मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान बनाना शुरू किया था
अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू है। वडोदरा, राजकोट और सूरत में 2 दिन का नाइट कर्फ्यू है। हालांकि राज्य में 15 जून से मास्क लगाए बगैर घूमने वाले लोगों पर चालान किया जा रहा है। अब तक 26 लाख लोगों से 78 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। यह रकम स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की साल भर की कमाई से भी ज्यादा है।
गुजरात के केवडिया में 31 अक्टूबर 2018 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण हुआ था। इसके बाद सालभर यानी 31 अक्टूबर, 2019 तक पर्यटकों से 63.50 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।
अहमदाबाद शहर में ही हर मिनट 120 से ज्यादा लोग मास्क नहीं पहनने की वजह से जुर्माना भरते हैं। लोग मास्क पहनें, इसके लिए अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन ने जुर्माने की राशि बढ़ाने की अपील भी की थी।