मध्यप्रदेश के मुरैना का 16 वर्षीय आशीष चांडिल, जिसकी प्रतिदिन की खुराक 18 से 20 रोटी है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीते 18 महिनों से वह अपनी नियमित खुराक ले रहा है, लेकिन उसकी दिनचर्या में शौचालय शामिल नहीं है। इसके बावजूद उसे किसी तरह की शारीरिक व्याधि का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर हलाकान परिजनों ने डाॅक्टरों से भी सलाह ली। हकीकत जानने के बाद से डाॅक्टर भी हैरान हैं कि आखिर आशीष स्वस्थ कैसे है, जबकि बीते 18 महिनों के भीतर वह शौच के लिए नहीं गया।
मुरैना निवासी मनोज चांडिल अपने पुत्र की इस समस्या को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि यदि कोई बड़ी बीमारी अचानक सामने आ जाए, तो उसका उपचार कराया जा सके।
इस मामले को लेकर पिता मनोज ने आशीष को कई डाॅक्टरों को दिखाया, लेकिन डाॅक्टरों को भी समझ नहीं आया कि आखिर प्रतिदिन इतनी अच्छी खुराक होने के बावजूद वह शौच क्यों नहीं जाता। बहरहाल डाॅक्टर इस विषय पर जांच और शोध की बात कह रहे हैं।