चाईल्ड लाईन दोस्ती प्रोग्राम का हुआ समापन
बांधी गई कलेक्टर को दोस्ती बैंड
कांकेर-चाईल्ड लाईन की टीम के द्वारा दोस्ती सप्ताह के अंतिम दिन कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार जी को चाईल्ड लाईन बैच लगाकर दोस्ती बैंड बांधा गया चाईल्ड लाईन के द्वारा हर वर्ष 14 नवम्बर से दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है । इसका उद्देश्य सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना है जो बच्चों के मुद्दो पर कार्य करते है । इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्राति, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस.मिश्रा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रिना लाटिया गैर संस्थागत अधिकारी त्रिसंध्या साहू, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य को दोस्ती बैंड बांध कर बैच लगाया गया । चाईल्ड लाईन कांकेर समन्वयक अमित बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि इन एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी जी को दोस्ती बैंड बांधा गया स्कूली बच्चों के साथ कुर्सी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली, प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया विजेता बच्चों को चाईल्ड लाईन के द्वारा पुरूस्कार वितरण के साथ मास्क भी वितरित किया गया और बच्चों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई चाईल्ड लाईन महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना है और कांकेर में सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन टीम से महेश साहू, विनोद यादव, संत साहू, भुपेन्द्र सिन्हा, दिपीका सिंहसार, निशा साहू, सीमा यदु और भोपेन्द्र नाग उपस्थित थे ।
चाईल्ड लाईन दोस्ती प्रोग्राम का हुआ समापन बांधी गई कलेक्टर को दोस्ती बैंड
Leave a comment