बिलासपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पार्टी जेसीसीजे की कमान पत्नी रेणु जोगी को सौपी गई है। रेणु जोगी को जेसीसीजे का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रेणु जोगी ने सोमवार को जेसीसीजे की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जेसीसीजे पूरे प्रदेश में धान सत्याग्रह करेगी। पार्टी तीन बिंदुओं पर धान सत्याग्रह करेगी।
वहीं, कार्यकारिणी बैठक के दौरान जेसीसीजे पदाधिकारियों ने यह भी फैसला लिया है कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में धान खरीदी की निगरानी के लिए समिति का गठन किया जाएगा। पार्टी ने तीन बिंदुओं पर धान सत्याग्रह करने का फैसला लिया है, जिसमें धान के एक-एक दाने का हो उठाव, कम न पड़े बारदाना और धान खरीदी के साथ 2500 रुपए किसानों को एकमुश्त दे सरकार शामिल होगा।