देश में सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली टाटा मोटर्स ने एक बार फिर मारुति की कार का मजाक उड़ाया है। इस बार टाटा मोटर्स के निशाने पर रही मारूति वैगन आर। आपको बता दें कि सुरक्षा मानकों पर मारुति एस प्रेसो और हुंडई की ग्रैंड आई10 को जीरो और 2 स्टार की रेटिंग मिली है। जबकि टाटा नेक्सॉन देश की पहली ऐसी कार है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई थी। वहीं टाटा की एंट्री-लेवल हैचबैक टियागो को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। जबकी Altroz हैचबैक भी 5-स्टार रेटिंग कार है।
वैगन आर का बनाया मजाक
टाटा की तरफ से हाल ही में सोशल साइट पर एक विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें लिखा है “Oh sh**t! Wagone.” जिसके कैप्शन में कंपनी ने लिखा सुरक्षा को अनदेखा ना करें। यह बहुत जरूरी है, स्मार्ट बनें और टाटा टियागो को चुनें। जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग हासिल की है।
Safety is 'two' important to be ignored. Be smart before someone overturns your caRt.
Choose Tiago, the safest car in the segment, rated 4 stars by GNCAP.
Click on https://t.co/x9nKgE745s to book now.#Tiago #NewForever #SaferCarsForIndia pic.twitter.com/3k8Ughat0C
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 22, 2020
ग्लोबल NCAP ने जारी किए तीन गाड़ियों के परिणाम: ग्लोबल NCAP द्वारा Maruti Suzuki S-Presso, Kia Seltos, और Hyundai Grand i10 NIOS की क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी करने के बाद मारुति की तरफ से कहा गया कि हम हमेशा से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हैं, हमारे सभी वाहन भारत में सुरक्षा मानकों के पैमाने को खरे उतरते हैं।