रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार रुकने का नाम ही नई ले रही है। रोजाना हज़ारो की तादात में संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताजनक है।
वही आज कुल 2,061 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। 1,287 स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। वही आज 10 लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई है।
आज 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 1,287 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/LIIJKDxIgH
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 23, 2020