गरियाबंद- नगरपालिका अध्यक्ष ने विभिन्न सम्याओं के निराकरण को लेकर प्रभारीमंत्री को सौपे ज्ञापन
आज गरियाबंद जिले के प्रभारीमंत्री ताम्रध्वज साहू का नगर आगमन हुआ , वही प्रभारी मंत्री के द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में क्षेत्र सहित नगर की समस्याओं को लेकर लोगो से चर्चा किये ।
इस अवसर पर गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन के द्वारा नगर की समस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र सौपा गया ,इस मांग पत्र के आधार पे अध्यक्ष गफ्फुमेमन ने बताया कि नगर के विभिन्न मार्गों में धूल और मिट्टी ब्याप्त है जिसके चलते उन मार्गो में कोई वाहन गुजरता है तो काफी देर तक धूल के गुबार उठते रहता है ,इन मांगों को साफ कराना आवश्यक है ।
आज गरियाबंद जिला मुख्यालय होने के कारण स्थानीय नागरिकों के साथ प्रशानिक कर्मचारियो के चलते जनसंख्या ज्यादा हो चला है ,और इन्ही कारणों के चलते जल आपूर्ति नही हो पा रहा है ,जिसका जल आवर्धन का विस्तार किये जाना आवश्यक है । ज्ञात हो कि नगर में जल आपूर्ति के लौट इंटेकवेल के लिए पाइप लाइन विस्तार की जरूरत है ताकि हर घर मे फिल्टर युक्त पानी पहुच सके ।साथ ही नगर का प्राचीन छीन तालाब जो कि नगर के लिए एक धरोहर भी है उसका सौंदर्यीकरण किया जाना आवश्यक है ।
ज्ञात हो कि इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए इससे पहले भी नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा राज्य के मंत्री नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन राज्य शासन के द्वारा सहयोग नही मिलने के चलते नगर का विकास नही हो पा रहा है ।