नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के खतरे के बाद आईपीएल 2020 को भारत की जगह यूएई में आयोजित किया गया. सभी मैच 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले गए. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मेगा खेल टूर्नामेंट के आयोजन से बीसीसीआई को जबरदस्त फायदा हुआ हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यूएई में आयोजित इस टूर्नामेंट से करीब 4 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसके साथ ही टीवी दर्शकों की तादाद में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस आईपीएल में 1800 लोगों के करीब 20 हजार आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट (RT-PCR Covid tests) किए गए. यही वजह है सभी 60 मैच बिना किसी परेशानी के आयोजित हो पाए.
कोरोना वायरस के मद्देनजर दुबई में सरकार ने 7 दिनों के क्वारंटीन के बाद ट्रेनिंग की इजाजत दी थी. लेकिन अबु धाबी में 14 दिनों का क्वारंटीन अनिवार्य था, इस वेन्यू को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइड का होम ग्राउंड बनाया गया था. बीसीसीआई ने अबु धाबी प्रशासन से बात कर इस क्वारंटीन पीरियड को कम कराया था.