बिहार के सारण जिले का मोतीराजपुर गांव रविवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो बाइक पर सवार होकर आये आधा दर्जन अपराधियों ने घर से बुलाने के बाद परिवार के सदस्यों पर गोलियों की बौछार कर दी। अचानक चली गोलियों से भगदड़ मच गई। गोली लगने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। भागने के दौरान एक अपराधी को गांव वालों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उधर फायरिंग में घायल हुए तीनों लोगों को उपचार के लिए गरखा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नागेंद्र सिंह और संजय सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं नित्यानंद की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हिरासत में आये अपराधी का नाम परशुराम राय है, जो गरखा के चिरांद रोड पर रहता है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी धूरत सायली सांवलाराम गरखा पहुंची। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारण की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है।