रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज छात्रों ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया। छात्रों यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट के जरिए पीएचडी और पीजी में एडमिशन देने की बात से नाराज हैं। छात्रों ने भर्ती प्रक्रिया को सीईटी के जरिए करने की मांग को है।
यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि सीईटी के बिना यूनिवर्सिटी में भर्ती की प्रक्रिया से अन्य छात्रों को काफी नुकसान है, साथ ही यूनिवर्सिटी आईसीएआर से बिना मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी को भी एडमिशन दे रहा है।
छात्रों ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के लिए अब तक एंट्रेंस टेस्ट नहीं हो सका है। ऑल इंडिया लेवल पर यह परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जाती है। इसके साथ ही पैनल जांच की मांग को लेकर भी छात्रों ने प्रदर्शन किया है।
RTI से प्राप्त उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग ABVP ने की है। परीक्षा परिणाम से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं, उनकी उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की मांगों को नहीं सुना है।