देश में कोरोना की खराब स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राज्यों से अपने यहां कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा है। नवंबर में कोविड-19 के मामलों में तेजी आने के बाद से उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और असम से वहां की ताजा स्थिति के संबंध में हलफनामा मांगा है।
न्यायाधीश अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कोविड-19 की स्थिति को खराब करने के लिए गुजरात और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है, जिसमें सरकार की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देनी है।
Supreme Court asks all the states to file status reports on steps they have taken, steps intended to be taken and help needed from Centre to combat #COVID19 situation. https://t.co/WLbYgFNBql
— ANI (@ANI) November 23, 2020
इसके अलावा रिपोर्ट में बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार से ली गई मदद का भी ब्यौरा देना है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद भी शादी, समारोह और लोगों के इकट्ठा होने को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद गुजरात की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
इस मामले पर बेंच अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगी। अशोक भूषण वाली बेंच ने कहा कि आने वाले महीनों में स्थिति गंभीर होने की संभावना है। कोर्ट ने कहा कि हमारी राय है कि आने वाले दिनों में सभी राज्य बीमारी के लिए तैयार रहें। कोर्ट ने कहा कि सभी राज्य अगली सुनवाई से पहले अपने यहां की स्थिति का हलफनामा दर्ज करा दें।