अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म 24 नवंबर 1944 को हुआ। हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा में भी अमोल ने काफी काम किया। हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए उनका नाम सुनते ही फिल्म गोलमाल के रामप्रसाद दशरथप्रसाद शर्मा का चेहरा सामने आ जाता है। फिल्म में रामप्रसाद अपनी नौकरी बचाने के लिए डबल रोल का सहारा लेकर लड़की के पिता को बेवकूफ बनाता है। इसमें उनका अभिनय देख दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो गए थे।
संजीदा अभिनय के अलावा अमोल पालेकर अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि अभिनय और निर्देशन के क्षेत्र में आने से पहले अमोल बैंक में काम करते थे। बैंक ऑफ इंडिया में वे क्लर्क के पद पर थे। इसके अलावा अमोल पालेकर सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं।
अमोल पालेकर के हिंदी सिनेमा में आने के पीछे एक खास शख्स थीं। यह कोई और नहीं उनकी गर्लफ्रेंड चित्रा थीं। चित्रा एक थियेटर आर्टिस्ट थीं और उनकी छोटी बहन की क्लासमेट थीं। धीरे-धीरे चित्रा और अमोल पालेकर एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। फिर वह वक्त भी आया जब दोनों को लगा कि उन्हें अपना यह रिश्ता आगे बढ़ाना चाहिए।
अमोल पालेकर और चित्रा के बीच जो प्यार पनपा उसके पीछे वजह दोनों की रुचि एक जैसी थी। अमोल बहुत अच्छे पेंटर भी हैं। चित्रा उनकी कला की दीवानी थीं। दोनों ज्यादा से ज्यादा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताने की कोशिश करते, यही वजह रही कि अमोल ने फिर चित्रा के थियेटर रिहर्सल पर भी जाना शुरू कर दिया। यहीं एक दिन अमोल पालेकर की मुलाकात सत्यदेव दुबे से हुई जिन्होंने उन्हें अभिनय क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया।