रायपुर। छत्तीसगढ़ में 23 नई तहसीलों के गठन के बाद अब राजपत्र में इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन शुरू हो गया है। अधिसूचना के साथ ही हर तहसील की सीमाओं के बारे में जानकारी दी गई है। जो गांव नई तहसीलों में शामिल किए गए हैं, उन्हें लेकर लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि नई बनी तहसील में पुरानी तहसीलों के कौन-कौन से गांव शामिल किए गए हैं। इन नवीन तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी।
दुर्ग जिले में भिलाई-3 नई तहसील बनाई गई है। इसमें राजस्व निरीक्षक मंडल दुर्ग के पटवारी हल्का नंबर 9, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 48 के 13 गांव, राजस्व निरीक्षक मंडल जामुल के पटवारी हल्का 18, 49 के 4 गांव, राजस्व निरीक्षक मंजल अहिवारा के पटवारी हल्का नंबर 27, 28, 29, 30, 39, 46, 47 एवं 60 के 22 गांव शामिल हैं। राजस्व निरीक्षक मंडल मुरमुंदा के पटवारी हल्का नंबर 40, 41, 42, 43, 44, 46, 50, 51, 52, 61 के कुल 24 गांव शामिल हैं। राजस्व निरीक्षक मंडल दारागांव के पटवारी हल्का नंबर 31, 37 व 38 के 10 गांव शामिल हैं।
रायपुर जिले में दो नई तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा, धमतरी जिले में एक नई तहसील भखारा, दुर्ग जिले में दो नवीन तहसीलें बोरी और भिलाई-3, राजनांदगांव जिले में एक नवीन तहसील गंडई, बालोद जिले में एक नवीन तहसील अर्जुन्दा, बिलासपुर जिले में एक नवीन तहसीलें सकरी, रतनपुर और बेलगहना, मुंगेली जिले में एक नवीन तहसीलें लालपुर थाना, जांजगीर-चांपा जिले में तीन नवीन तहसीलें सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्वार, कोरबा जिले में दो नई तहसीलें दर्री और हरदीबाजार, सरगुजा में एक नवीन तहसील दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दो नवीन तहसीलें रामचंद्रपुर और सामरी, कोरिया जिले में एक नवीन तहसील केल्हारी, सूरजपुर जिले में एक नवीन तहसील लटोरी, जशपुर जिले में एक नवीन तहसील सन्ना और सुकमा जिले में एक नवीन तहसील गादीरास गठित की गई है।
रायपुर जिले की गोबरा नवापारा तहसील में 54 गांव रायपुर जिले में अभनपुर तहसील का एक हिस्सा अलग कर गोबरा नवापारा तहसील बनाई गई है। इस नई तहसील में राजस्व निरीक्षक मंजल नवापारा के पटवारी हल्का नंबर 34, 35, 42, 44, 45, 46, 47 एवं 52 के कुल 17 ग्राम शामिल हैं। राजस्व निरीक्षक मंडल पिपरौद के पटवारी हल्का नंबर 24, 37, 38, 39, 40, 41, 43 एवं 51 के कुल 15 गांव शामिल हैं। राजस्व निरीक्षक मंडल तोरला के पटवारी हल्का नंबर 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33 व 36 के कुल 22 गांव शामिल हैं। कुल 24 पटवारी हल्के 54 ग्राम नवीन गोबरा नवापारा तहसील में शामिल होंगे। इस तहसील के उत्तर में सीमा आरंग तक, दक्षिण में तहसील कुरूद, पूर्व में राजिम तथा पश्चिम में अभनपुर तहसील तक है।