कोरोना महामारी को लेकर जारी वर्चुअल बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी से लंबी चर्चा चली। इस बीच सीएम ममता ने जीएसटी का मुद्दा उठाया। ममता बेनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों का जीएसटी बकाये का पैसा जारी करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी कि उन्होंने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जो राज्य में कोविड वैक्सीन के वितरण पर काम कर रही है। इसके अलावा वो सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के संपर्क में भी बने हुए हैं।