नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी ने जिस तेजी से दूसरी बार पांव पसारना शुरू कर दिया है, जिसे लेकर पूरा देश हलाकान है। इस गंभीर मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बातों को रखा। पीएम मोदी ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को समझने की जरूरत सभी को है। केंद्र सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयासरत है, लेकिन राज्यों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन कब आएगी, इसका वक्त हम तय नहीं कर सकते हैं। बल्कि ये वैज्ञानिकों के हाथ में है। पीएम मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ये बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है।