कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए। मीटिंग के दौरान जब हरियाणा सीएम अपने राज्य को लेकर बात कर रहे थे, तब उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने बीच में टोका दिया। दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर अपने संबोधन के दौरान राज्य में कोरोना के आंकड़ों की जानकारी दे रहे थे। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि आंकड़े तो हमारे सामने पहले ही आ चुके हैं, आप कोरोना को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं, रणनीति क्या अपनाई जाए इस पर फोकस करें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की शुरुआत में एक प्रेजेंटेशन दी गई थी, जिसमें सभी राज्यों के ताजा आंकड़े, एक्टिव केस और मौतों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई थी। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मामले बढ़े हैं और दिल्ली से सटे शहरों में अब सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्य में अभी कुल कोरोना केस का आंकड़ा सवा दो लाख के करीब है, जबकि 20 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।