गरियाबंद, देवभोग ब्लाक के कृषि आदर्श ग्राम माहुलकोट का किसान डिंगर नागेश ने KCC ( किसान क्रेडिट कार्ड ) के जरिये 3 लाख का लोन निकाला ,1 लाख 65 हजार डेयरी लोन काटकर 1 लाख 28 हजार का नगद सम्प्पति को गिरवी रख लोन लिया , किसान का आरोप है कि इसके बाद यूनियन बैंक उरमाल के बैंक मैनेजर बीआर भारद्वाज ने किसान से कमीशन की मांग की व फोन कर पीड़ित किसान पर दबाव भी बना रहा था
,पीड़ित किसान डिंगर नागेश ने जब कमीशन देने से मना कर दिया तो बैंक मैनेजर ने किसान के जमीन का पट्टा को बंधक बनाकर रखा है किसान ने यह दावा किया कि उसके पास इसका ऑडियो रिकार्डिंग भी है जिसमे बैंक मैनेजर दवाब बना रहा है ,जिसके बाद किसान ने देवभोग थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है,
वही इस पूरे विषय पर देवभोग थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टया बैंक मेनेजर से बात कर पाया कि उनके द्वारा किसी प्रकार का कमीशन नही माँगा गया है। फिर भी जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है ,जबकि इस पूरे विषय पर बैंक मैनेजर बीआर भारद्वाज का पक्ष जानने की कोशिश की गई उनका फोन नही लग पाया है ।