रायपुर। निगम-मंडलों की पहली सूची जारी होने के बाद अब नेताओं और जनता को दूसरी सूची का इंतजार है। इसी बीच खबर आ रही है कि निगम-मंडल में नियुक्ति की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि 28 नवम्बर को कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी होगी, जिसमें निगम मंडलों की दूसरी सूची को लेकर चर्चा हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की बैठक लेंगे। बैठक में निगम मंडलों की नियुक्ती सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि निगम मंडलों की पहली सूची बीते जुलाई महीने पहले जारी की गई थी। जारी सूची में रायपुर से 14, बस्तर से 6, सरगुजा बिलासपुर और दुर्ग से 4-4 नाम शामिल किए गए थे।