नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आर्थिक रूप से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. जिसके चलते रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के भत्तों को कम करने पर विचार कर रहा है. रेलवे, कर्मचारियों के ट्रैवल अलाउंस और ओवरटाइम ड्यूटी के लिए दिए जाने वाले भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. इस पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है.
जल्द हो सकता है फैसला मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक मुताबिक, रेल मंत्रालय ने इस पर पहल करनी शुरू कर दी है और कर्मचारियों के ओवरटाइम और ट्रैवल अलाउंस में कमी करने पर जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकता है. इससे पहले अगस्त में भी ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि इंडियन रेलवे साल 2020 21 के लिए कर्मचारियों के वेतन और पेंशन रोकने पर विचार कर रहा है. हालांकि तब सरकार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था. सरकार ने खारिज करते हुए सोशल साइट पर लिखा था सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था.