रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस कर्मचारी संघ बीते 14 दिनों से भूख हड़ताल कर आंदोलन में है, 11 सूत्रीय मांग को लेकर बस कर्मचारी संघ बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी बंगले का घेराव करने जा रहा है।
संघ के अध्यक्ष विजय कुमार कुर्रे का कहना है कि छ.ग. बस कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदेश में कार्यरत सभी कर्मचारियों का गुजारा भत्ते की मांग को लेकर शासन प्रशासन स्तर पर कई ज्ञापन जारी किये जा चुके है। लेकिन प्रशासन के द्वारा बस कर्मारी हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है । न ही बस कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया है। केबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणा का पालन बस संचालकों के द्वारा नहीं किया गया है। तथा कर्मचारियों को धमकी देकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर वेतन का भुगतान होना दिखाया जा रहा है। जबकि बस कर्मचारी संघ की मांग है कि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान डायरेक्ट उनके खाते में ऑनलाइन किया जाये लेकिन शासन के द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है। इसी लिए हमें आंदोलन में बैठना पड़ा और आज सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे है।
क्या है 11 सूत्रीय मांग –
1. विगत 6 माह का मानदेय बेरोजगारी भत्ता दिया जाये ।
2 चालक परिचालक का नियमित वेतन, नियमित डियूटी एवं श्रमिकों को शासन की हर योजना का लाभ दिया जाये ।
3. आकस्मिक दुर्घटना होने पर बीमा का लाभ एक माह के अंदर दिया जाये ।
4. चालक, परिचालक, हेल्पर को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 25 हजार रूप्ये की आर्थिक मदद दिया जाये ।
5. बसों को 100 प्रतिशत संचालित किया जाये एवं सभी बस कर्मचारियों को काम दिया जाये ।
6. चालक, परिचालक, हेल्पर को कलेक्टर दर पर सभी को पेमेन्ट स्लिप जारी करवाते हुये उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाये ।
7. बसों में कार्यरत कर्मचारी, कर्मचारी यूनियन से पंजीकृत होना अनिवार्य किया जाये तथा छत्तीसगढ़ के निवासी को प्राथमिकता दिया जावे ।
8. बसों का संचालन बस स्टेंड से शासन के नियमों के अनुरूप एवं संचालन करवाने की जवाबदारी बस कर्मचारी समिति को सौपी जावे ।
9. बस स्टेंड परिसर में पुलिस चौकी एवं असामाजिक तत्वों से जुडे लोगों का आना प्रतिबंधित किया जाये ।
10. नया बस स्टेंड श्री बालाजी ट्रस्ट, श्री दूघाघारी मठ, अन्र्तराज्यीग हाईटेक परिसर मेब बस कर्मचारी संघ के लिये विश्रामगृह की व्यवस्था निःशुल्क मवन आवंटित किया जाये ।
11.छ.ग. राज्य में समी जिला बस स्टेंड में परिसर में बस कर्मचारी विश्राम गृह एवं संगठन का कार्यालय संचालित करने के लिये निःशुल्क मवन उपलब्ध कराया जाये ।