रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 6 अंतर्गत डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में मठपुरैना के हल्का तालाब का शीघ्र सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इस तालाब का सौंदर्यीकरण रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत 85 लाख रू. की लागत से किया जायेगा। महापौर एजाज ढेबर ने इस कार्य के लिए आज भूमिपूजन किया। महापौर ढेबर ने इस कार्य को उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने नगर पालिक निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को राजधानी शहर रायपुर के तालाबों की सफाई सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के लिए निर्देशित किये थे। इसके साथ ही गंदा पानी जाने से रोकने की व्यवस्था करके योजना पूर्वक करवाने की बात कही थी। इस अवसर पर पार्षद एवं निगम जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग एवं जोन 9 के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस कडी में नगर निगम द्वारा शहर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर का सफाई सहित सौंदर्यीकरण करवाकर उसे सुन्दर पर्यटन स्थल में बदलने का कार्य तेज गति से प्रगति पर है। अवंति विहार तालाब की सफाई सहित सौंदर्यीकरण व संरक्षण का कार्य तेज गति से प्रगति पर है।
इसी प्रकार विभिन्न तालाबों की सफाई, सौंदर्यीकरण, गहरीकरण, संरक्षण, संवर्धन का कार्य प्रगति पर है। इसी कडी में आज से महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से मठपुरैना के हल्का तालाब के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण की कार्य योजना प्रारंभ की गई है।