भोपाल। देश में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए राज्यों में स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन नए मरीजों के साथ ही मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसके बावजूद कई राज्यों की सरकार स्थिति को लेकर गंभीर नहीं है। इस बीच बड़ी खबर राजधानी भोपाल से आई है, जहां पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई हैं 27 नवंबर को प्रदेश के पहले मरीज को डोज दिया जाएगा।
बता दें कि भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और एक निजी अस्पताल में आईसीएमआर और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल होगा। इसके मद्देनजर कोवैक्सीन की पहली खेप बुधवार को भोपाल पहुंच गई। कोवैक्सीन का पहला टीका 27 नवंबर को निजी अस्पताल में लगाया जाएगा। यहां करीब 100 वालेंटियर ने तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।