रायपुर। सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व यानी गुरूनानक साहब की जयंती के मौके पर इस बार शोभा यात्रा, नगर कीर्तन सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर रायपुर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए, कोरोना काल का हवाला दिया है। वहीं प्रकाश पर्व को गुरुद्वारों तक ही सीमित रखे जाने का आदेश दिया गया है।
जारी आदेश के तहत गुरुद्वारों में भी एक समय पर अधिकतम 50 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, तो लंगर के लिए भी इस बार साफ तौर पर कहा गया है कि केवल पैकेट वितरण किया जाएगा। गुरुद्वारों में बिठाकर भोजन नहीं कराया जा सकता।
सभी गुरुद्वारों के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था अति आवश्यक है, साथ ही गुरुद्वारे में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को पूरे समय मास्क लगाए रहना होगा। जो काई भी बगैर मास्क के पहुंचेगा, उसे प्रवेश द्वार से ही लौटा दिया जाएगा।
गुरुद्वारा के भीतर किसी तरह की भीड़ ना हो, इस बात का ध्यान प्रबंधन समिति को रखना होगा और पूर्व सूचना समाज के सभी वर्गों तक पहुंच सके, इसकी भी व्यवस्था करनी होगी।