जशपुर। बैंक ग्राहकों से पैसा ठगी करने वाले बैंक मैनेजर को जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक इलेक्शन वैष्णव कलस्टर मैनेजर स्पंदना स्पूर्ति लिमिटेड फायनेंसियल बैंक दरबारी टोली जशपुर द्वारा जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में शिकायत आवेदन पत्र दिया था कि स्पंदना स्पूर्ति लिमिटेड फायनेसियल बैंक शाखा दरबारी टोली जशपुर के बैंक मैनेजर रमेश साहू द्वारा अपने कार्यकाल में बैंक से लिये लोन ग्राहकों का ऋण किश्त जुमला रूपये 2,38,467 को लेकर बैंक में जमा न करते हुए छल कर अमानत में खयानत किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (मा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना-सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा उक्त शिकायत आवेदन पत्र की जांच कार्यवाही की गई।
जांच पर आवेदक इलेक्शन वैष्णव, गवाह शीला भगत, विफनी बाई, राजमनी बाई, सुमित्रा, अवनि गोस्वामी, कष्टी, जयमुनी, सुबला नायक, बिरसमुनी, रूखमनी बाई, गायत्री बाई, पुतली बाई, नीलम, रंजीता मिंज, नफीसा, साहिदा खातून, खैरून का कथन लिया गया।
जांच पर पाया गया कि स्पंदना स्पूर्ति फायनेंसियल लिमिटेड दरबारी टोली जशपुर से लोन लेकर लोन का किश्त पृथक-पृथक बैंक मैनेजर रमेश साहू के पास जुमला 2,38,467 रूपये देकर पावती लिया गया है। आरोपी रमेश साहू द्वारा उक्त रकम बैंक में जमा नहीं कर गबन कर अमानत में खयानत कर छल कर लोन किश्त रकम को लेकर बैंक कार्य छोड़कर भाग गया।
शिकायत आवेदन पत्र की जांच पर आरोपी रमेश साहू के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 252/20 धारा 420, 409 भादवि पंजीबद्ध कर दिनांक 26-11-2020 को आरोपी रमेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।
आरोपी को पकड़ने व कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स0उ0नि0 हीरालाल बाघव, स0उ0नि0 जे0आर0 चौहान, प्रथान आरक्षक 347 मनोज कुमार सिंह, आरक्षक 742 रितेश बघेल, आरक्षक 291 किशुन साय पैंकरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।