मंगलवार समय शाम 3:45 बजे को परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर ( सामान्य ) को ग्राम गिरहोला के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि लोचन पिता थानूराम जाति गोंड के इंदिरा आवास मकान में मादा भालू ने एक शावक को जन्म दिया हैं तथा शावक को जन्म देने के बाद मादा भालू जंगल की ओर चली गई हैं ।
लोचन के मकान में कोई भी निवासरत नहीं करता है और दरवाजा भी नही लगा हुआ है । इसकी सूचना मिलते ही तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अपने अधिनस्थ स्टॉफ के साथ मौके पर शाम 4:00 बजे पहुंचे । मौका स्थल से सभी ग्रामीणों को दूर किया गया तथा मादा भालू के शावक की सुरक्षा में वन विभाग मैनपुर की टीम लगी रही । दिनांक 25/11/2020 को मादा भालू के शावक का स्वास्थ्य परीक्षण वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया गया । स्वास्थ्य परीक्षण में शावक स्वस्थ अवस्था में था । मादा भालू के इंतजार में शावक को उसी मकान यथावत सुरक्षित ढंग से रखा गया । दिनांक 25/11/2020 की रात्रि को वन्यजीव डॉक्टर की सलाह पर उसे दूध का सेवन कराया गया तथा धान के पैरा और जूट बोरे से उसे गर्म रखने की व्यवस्था की गई । वन अमला लगातार उसकी सुरक्षा पर लगे रहे ताकि मादा भालू शावक को अपने साथ जंगल सुरक्षित ले जाये और यदि रात्रि में मादा भालू नही आती हैं तो उस अवस्था में दिनांक 26/11/2020 को सुरक्षित ढंग से जंगल सफारी रायपुर ले जाने की व्यवस्था भी की गई थी । परन्तु दिनांक 26/11/2020 को सुबह 4:00 बजे के आसपास शावक की मृत्यु हो गयी थी । विधिवत शव परीक्षण उपरांत प्रोटोकॉल अनुसार मृत शावक का शवदाह किया गया । विभाग के द्वारा उक्त क्षेत्र में निरंतर नजर रखी जा रही है । ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि अकेले जंगल की ओर न जाए और यदि भालू से संबंधित कोई भी जानकारी मिलते ही विभाग को सूचित करें ।